गोरखपुर: रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाला एक अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सामने आया है। यहां चिलुआताल इलाके के एक युवक को अपनी ही मामी के जुनून का शिकार होना पड़ रहा है। मामी की हरकतों से तंग आकर युवक को पुलिस की शरण में जाना पड़ा। उसने एसपी नॉर्थ से मुलाकात कर पूरी दास्तान बयां की और न्याय की गुहार लगाई।
मामी नहीं चाहती भांजे की शादी हो
पीड़ित युवक ने बताया कि वह बचपन से ही अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसकी उम्र अब 24 साल के करीब हो चुकी है और घरवाले उसकी शादी करवाना चाहते हैं। मगर हर बार जब भी शादी की बात पक्की होती है, मामी उसमें रोड़ा बन जाती हैं। जब भी लड़की वाले रिश्ता लेकर आते हैं और मामी को इसकी जानकारी मिलती है, वह किसी न किसी बहाने से शादी तुड़वा देती हैं।
युवक ने पुलिस को बताया कि मामी चाहती हैं कि वह उनके साथ ही रहे और किसी और से शादी न करे। यहां तक कि वह धमकी भी देती हैं कि अगर उसने शादी की, तो वह उसे झूठे आरोपों में फंसा देंगी और जेल भिजवा देंगी।
मामी ने लगाई छेड़खानी की झूठी शिकायत
युवक ने यह भी बताया कि उसकी मामी पहले भी कई बार उसे बदनाम करने की कोशिश कर चुकी हैं। एक-दो बार तो वह थाने तक पहुंच गईं और उस पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने की धमकी देने लगीं। युवक ने कहा कि मामी की हरकतों से उसका मानसिक तनाव बढ़ गया है और वह अब शादी के बारे में सोचकर भी डरने लगा है।
परेशान युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
आखिरकार, जब युवक को कोई और रास्ता नहीं सूझा, तो वह भागा-भागा एसपी नॉर्थ के पास पहुंचा। उसने पुलिस को पूरी घटना विस्तार से बताई और मामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच
युवक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सच्चाई का पता लगाकर उचित कदम उठाए जाएंगे।
यह मामला समाज में रिश्तों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। एक मामी अपने भांजे के जीवन में इस तरह दखलअंदाजी कर रही है कि उसे पुलिस के पास शिकायत करनी पड़ी। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और युवक को कब तक न्याय मिलता है।
Leave a Reply