मुस्लिम समाजों के मदीना रूबात मे हाजियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए मकरानी समाज ने सोप ज्ञापन ने भोपाल रियासत की शाही औकाफ के प्रशासकीय प्रबंधक से मुलाकात कर , मदीना रूबात के संबध मे चर्चा की ओर मोहतरमा सबा साहिबा को मदीना रुबात को लेकर सभी मुस्लिमों समाजों के अध्यक्षों के साथ ज्ञापन दिया, एवं वही मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब हाजी सनव्वर पटेल जी से भी मुलाकात कर मदीना रूबात मे हाजियों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा हुई जिस मे मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी सनव्वर पटेल साहब ने बताया की हम पूरी कोशिश कर रहे है रुबात बचाना चाहिए उन्होंने बताया की उन्होने देश के प्रधानमंत्री जी, देश के विदेश मंत्री जी, देश के अल्पसंख्यक मंत्री जी को और प्रदेश के मुख्य मंत्री जी को इस संदर्भ में पत्र लिख चुके हैं,
सनव्वर पटेल जी ने आश्वस्त किया कि यह लड़ाई मे वह सभी समाज संगठनों के साथ मिल कर संयुक्त रूप से लड़ेंगे, और यह भरोसा दिलाया कि, जल्द ही मदीना रुबात के मसाईल हल करने की कोशिश करेगें, वही भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी जी को भी ज्ञापन दिया, इस दौरान सभी समाजों के अध्यक्षों और जिम्मेदार मोजूद रहे, “जिसमें मकरानी समाज जिला के अध्यक्ष खालिक मकरानी पत्रकार” और कमेटी के जिम्मेदारान नदीम अहमद मकरानी एडवोकेट, अकबर मकरानी औरंगजेब मकरानी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply