Ekal Satya News

आपकी आवाज, आपकी खबर

Advertisement

भोपाल: छोला स्थित उड़िया बस्ती में लगी भीषण आग, दो घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

भोपाल के छोला स्थित उड़िया बस्ती में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद रहवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन दमकल की गाड़ियाँ दो घंटे की देरी से पहुंचीं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया।

घटना की सूचना मिलने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। रहवासियों ने बताया कि वे लगातार नगर निगम कमिश्नर से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया। यही नहीं, पूर्व में भोपाल नगर निगम कमिश्नर द्वारा सांसद आलोक शर्मा का भी फोन नहीं उठाया गया था जिसे संसद आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम कमिश्नर पर काफी नाराज हुए थे जिसका असर कमिश्नर पर देखने को नहीं मिला नगर निगम कमिश्नर द्वारा फोन नहीं उठाने से ऐसा प्रतीत होता है कि मध्य प्रदेश शासन पर नौकरशाही हावी हो चुकी है

इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने नगर निगम कमिश्नर को कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि क्या वे वास्तव में नगर निगम के कमिश्नर हैं, जब वे ऐसी आपात स्थितियों में भी फोन नहीं उठाते। मंत्री सारंग ने मौके पर ही नगर निगम अधिकारियों को लापरवाही के लिए चेतावनी दी और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। ताकि आगे से इस तरह की घटना पर काबू आसानी से पाया जा सके क्योंकि मौसम में तब्दीली आने के कारण आए दिन कहीं ना कहीं आगजनी की घटनाएं होती रहती है अगर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की लापरवाही ऐसी रही तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *