भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 08 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त, कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये
भोपाल क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। उनके पास से 08 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश में लगाया गया था।
अपराध का विवरण:
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोहेफिजा क्षेत्र में वीआईपी गेस्ट हाउस के पीछे दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े हैं, जिनके पास बैग में बड़ी मात्रा में गांजा है और वे किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दो युवकों को बैग के साथ देखा गया, जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सचिन कुचबंदिया (20) निवासी सागर और निखिल जयसवाल (22) निवासी भोपाल बताया।
दोनों आरोपियों के बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा बरामद हुआ। जब्त मादक पदार्थ का कुल वजन 08 किलो 350 ग्राम था। पूछताछ में आरोपियों ने इसे स्वयं का होना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपियों की जानकारी:
सराहनीय कार्य:
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक इरशाद अंसारी, उपनिरीक्षक अजीज खान, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रमोहन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक विश्वजीत भार्गव, प्रधान आरक्षक मुजफ्फर अली, प्रधान आरक्षक प्रतीक कुमार, आरक्षक बृजमोहन व्यास, आरक्षक ऋषिकेश त्यागी, आरक्षक विजय सेंगर, आरक्षक मुकेश शर्मा, आरक्षक महावीर, आरक्षक विवेक नामदेव और महिला आरक्षक संध्या शर्मा की विशेष भूमिका रही।
Leave a Reply