भोपाल-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सनसनी फैल गई, जब आरकेडीएफ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋचा पांडे की लाश उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। चार महीने पहले ही शादी के जोड़े में सजी ऋचा, आज सफेद कफन में लिपटी पाई गई। ये मौत थी… या किसी साजिश का अंजाम?
परिजनों का दावा है कि ऋचा की मौत किसी हादसे का नतीजा नहीं, बल्कि उसके पीछे कोई गहरी साज़िश छिपी है। शक की सुई सबसे पहले पति पर जा टिकी, जिस पर परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस भी इस मामले को आत्महत्या मानने के बजाय हत्या की आशंका के नजरिए से देख रही है।
ऋचा के दोस्त भी इस खबर से सदमे में हैं। जो लड़की हमेशा हंसती-खेलती नजर आती थी, वो अचानक ऐसा कदम कैसे उठा सकती है? क्या शादी के बाद उसकी जिंदगी में ऐसा कुछ घटा था, जिससे वो टूट गई? या फिर सच में कोई ऐसा राज है, जो अब तक पर्दे के पीछे छिपा हुआ है?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो सकेगा कि ऋचा की मौत किसी जहरीले पदार्थ से हुई या फिर यह एक सुनियोजित मर्डर था। पुलिस ने पति और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हर एंगल को खंगाला जा रहा है—शादी के बाद ऋचा की जिंदगी में क्या बदलाव आए, क्या वो किसी परेशानी से जूझ रही थी, या फिर इस मामले में कोई तीसरा शख्स भी शामिल है?
फिलहाल पुलिस मामले की परतें खोलने में जुटी है। लेकिन एक सवाल अभी भी हवा में तैर रहा है—क्या यह एक आत्महत्या है, या फिर किसी के गुस्से और नफरत का नतीजा?
Leave a Reply