भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस मामले में भोपाल की जिला अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां और पिता दोनों ने उन्हें छोड़ दिया था, जिसके बाद तीनों बहनों को एक आश्रय गृह में भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में विवाद के चलते उन्हें उनके बड़े भाई के पास भेज दिया गया। इसी दौरान आरोपी ने अपनी छोटी बहन को अकेला पाकर उसका शारीरिक शोषण किया। यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा, जब तक कि पीड़िता की दादी को इस घटना की जानकारी नहीं मिली।
पीड़िता की दादी ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच के दौरान तमाम सबूत और गवाहों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी पाया और उसे 20 साल की सजा सुनाई।
इस फैसले के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने राहत की सांस ली है।
Leave a Reply