Advertisement

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, परिवहन घोटाले की जांच की मांग

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने परिवहन घोटाले की जांच को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रतीकात्मक सोने की ईंटें और कंकाल जैसे कपड़े पहनकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन घोटाला प्रदेश में नर्सिंग घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला है, जिसमें मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई अधिकारियों और नेताओं ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, लेकिन सरकार जांच से बच रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़े नेताओं पर क्यों नहीं? सिंघार ने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि क्या वे इसलिए इस मामले में दखल नहीं दे रहे क्योंकि इससे उनके भी हाथ जल सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता कर्ज और महंगाई से त्रस्त है, जबकि भ्रष्ट अधिकारी और मंत्री करोड़ों कमा रहे हैं। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को बेनकाब किया जाए।

विधानसभा में परिवहन घोटाला की जांच की मांग उठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *