राजधानी भोपाल में हलवाई, होटल, ढाबे से लेकर छोले-भटूरे, कचौड़ी, चाय, समोसा चाऊमीन के ठेले सहित आदि सामग्री बेचने वाले घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि घरेलू गैस के सापेक्ष व्यवसायिक गैस महंगी रहती है, जबकि नियमानुसार व्यवसायिक उपयोग के लिए अलग से पंजीकरण और आंवटन होता है। ऐसे भी तमाम दुकानदार हैं, जिन्होंने गैस कंपनियों से कॉर्मिशयल पंजीकरण तो ले रखे हैं, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करते हैं। इन क्षेत्रों में किया जा रहा है सबसे अधिक घरेलू गैस चाय नाश्ते में इस्तेमाल कोलार रोड न्यू मार्केट अशोका गार्डन पिपलानी इंद्रपुरी इसके अलावा एमपी नगर में ही लगभग पांच सौ से अधिक ठेले खौंमचे वाले हैं। जो घरेलू गैस का सिलेंडर उपयोग कर रहे हैं। विभाग की अनदेखी से नियमों की धच्जियां उड़ाई जा रहीं है।
महंगी है व्यवसायिक गैस: वर्तमान में व्यवसायिक और घरेलू गैस की कीमतों में अंतर है। घरेलू सिलेंडर का मूल्य 1158 रूपये है और गैस की मात्रा 14 किलो है। जबकि 19 किलो के व्यवसायिक गैस सिलेंडर का मूल्य 1830 रूपये है। वर्तमान में घरेलू गैस से व्यवसायिक गैस रूपये किलो महंगी पड़ रही है। इसी कारण दुकानदार घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं।
की गई थी शिकायत: एक गैस कंपनी संचालक ने नाम न छापने की शर्त बताया कि शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी घरेलू गैस का उपयोग व्यवसायिक रूप किया जा रहा है। जिसकी जानकारी खाद आपूर्ति निगम अधिकारियों को भी समय-समय पर पहुंचती रहती है लेकिन खाद विभाग के अधिकारी सर के नीचे तकिया रख सोए हुए हैं वही संबंध में जब जिला खाद्य अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि खाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार गैस रिफिलिंग एवं घरेलू गैस का दुरुपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाती है आगे भी है कार्रवाई जारी रहेगी पर लगता है कि राजधानी भोपाल के चाय नाश्ता की दुकान पर उनकी नजर नहीं जाती है इसलिए खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग हो रहा है और इसे रोकने में खाद विभाग की पूरी टीम नाकाम साबित हो रही है
Leave a Reply