होली और जुम्मे की नमाज के मद्देनजर मध्य प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने मंगलवार को प्रदेश भर के आईजी, डीआईजी, एडीजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जाए।
DGP ने साफ किया कि महिलाओं पर जबरन रंग डालने की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। महिलाओं के साथ किसी भी तरह की अभद्रता पर तत्काल सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, शराब के अवैध कारोबार पर भी शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।
त्योहारों के दौरान डीजे पर आपत्तिजनक गाने न बजें, इसके लिए डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और किसी भी तरह की अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Reply