Advertisement

सिलवानी में बड़ी चोरी: लाइसेंसी बंदूकें और कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रायसेन जिले के सिलवानी में एक बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर दो लाइसेंसी बंदूकें और जिंदा कारतूस चुरा लिए थे। फरियादी अब्दुल फैसल, निवासी छोटी मस्जिद के पास, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे और उनके भाई जीशान खां रात को तरावीह की नमाज पढ़ने गए थे, और जब लौटे तो घर का ताला टूटा पाया। घर के भीतर बेड में रखी उनकी रायफल और भाई की रायफल गायब थी।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए। एसडीओपी अनिल सिंह मौर्य और थाना प्रभारी जय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस को संदेह हुआ कि वारदात में कोई अनुभवी अपराधी शामिल हो सकता है। इसी आधार पर राजकुमार प्रजापति नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि राजकुमार पहले भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में लूट के एक मामले में जेल जा चुका है, जहां उसकी दोस्ती अंकित तिवारी नाम के अपराधी से हुई थी।

पुलिस को जानकारी मिली कि जेल से रिहा होने के बाद दोनों अशोका गार्डन, भोपाल में मिलते रहे और सिलवानी में चोरी की योजना बनाई। दोनों ने मिलकर मकान के ताले तोड़े और चोरी को अंजाम दिया। चोरी के बाद वे तुरंत भोपाल भाग गए और चोरी की गई बंदूकें व कारतूस अंकित तिवारी के किराये के मकान में छिपा दिए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा और चोरी की गई दोनों बंदूकें, कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद कर लिए।

इस मामले में मुख्य आरोपी अंकित तिवारी और उसके साथी राजकुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश त्रिपाठी के अलावा उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक संतोष रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अरुणकांत शर्मा, अशोक पाठक और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है। मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *