Advertisement

भोपाल में अंधे कत्ल का खुलासा, क्राइम पेट्रोल देखकर रची थी साजिश

राजधानी भोपाल में हुए अंधे कत्ल का गौतम नगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी नवरतन गुप्ता ने क्राइम पेट्रोल देखकर वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए बाजार से चूड़ी और सिंदूर का सामान खरीदा था। गौतम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर जांच कर आरोपी को को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह मृतक सोनू गुप्ता की पत्नी चंदा से एकतरफा प्रेम करता था। इसी के चलते आपसी विवाद हुआ और उसने साडू की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने कमरे को बाहर से बंद किया और मुंबई भाग गया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन जब्त कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया। मामले की जांच जारी है। आरोपी ने बताया पुलिस को की चंदा से वह एक तरफा प्रेम करता था और यह प्रेम की आज दिनभर दिन नवरतन गुप्ता के दिल में और धड़कने लगी इस
नवरतन गुप्ता नेक क्राइम पेट्रोल देखकर कांटे को 20 से निकलने की योजना बनाने की कहानी की खोज में लग गया तभी उसका ध्यान क्राइम पेट्रोल में बताई गई किसी घटना पर गया और उसने अपने मन में अपने सदु को रास्ते से हटाने की योजना बना ली मुंबई से भोपाल आया और मुंबई में ही उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया इसके बाद जैसे ही भोपाल स्टेशन पहुंचा उसने किसी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल बंद होने की जानकारी देकर अपने सदु को फोन किया और साडू जाकर उसे अपने घर ले गया बताया जा रहा है कि 2 दिन तक दोनों साथ में रहे पर जैसे ही नवरतन गुप्ता को मौका मिला उसने पूरी योजना बनाकर अपने सदु का गला घोट दिया और घटना को किसी महिला के द्वारा अंजाम देने के लिए बाजार से खरीदे गए चूड़ी कॉस्मेटिक सामान मौके पर बिखेर दिया ताकि पुलिस को यह वालों की सोनू गुप्ता का विवाद इसकी प्रेमिका से हुआ है और मौका पाकर दोबारा मुंबई जाकर रहने लगा पुलिस मामले की जांच में गंभीरता से जुटी हुई थी काफी प्रयास के बाद आखिरकार गौतम नगर पुलिस असली कातिल नवरतन गुप्ता तक पहुंचने में कामयाब हो गई क्राइम पेट्रोल धारावाहिक आम जनता को अपराध से बचने के लिए दिखाया जाता है लेकिन इसी का फायदा उठाकर इस तरह के सरफिरे आशिक जो एक तरफा प्यार में किसी की भी जान ले लेते हैं उनके दिलों दिमाग पर इस धारावाहिक का असर छा जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *