
भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार तहसील में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जिससे प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार आरोप एक महिला (R.I) पर लगा हैं, जो जमीन की नपती के बदले पैसों की मांग कर रही थी। इस मामले में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से महिला अधिकारी रुचि शर्मा द्वारा रिश्वत मांगने की बात कही जा रही है। इस वायरल ऑडियो ने तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा दिया है और लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
इस पूरे मामले पर कोलार एसडीएम रवि शंकर राय ने कहा कि – “ऑडियो की पुष्टि होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
Leave a Reply