भोपाल-पतंग उड़ाना हर उम्र के लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन कई बार पतंग उड़ाने वाले लोगों के साथ कई दुर्घटना भी हो चुकी कई लोगों ने पतंग उड़ाने के चक्कर में अपनी जान तक गवा दी इसमें खास करके मासूम बच्चे इसका शिकार ज्यादा हुए हैं निशातपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 3 बजे पतंग के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया।
10 साल का शौर्य नामक बच्चा पतंग उड़ा रहा था, तभी वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसके कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसमें कई बार देखा गया है कि माता-पिता अपने बच्चों को पतंग उड़ाने से पहले सुरक्षा की सलाह नहीं देते माता-पिता को चाहिए कि बच्चों को किस चीज से पतंग उड़ाने के दौरान नुकसान हो सकता है इसके बारे में विस्तार से समझना चाहिए ताकि बच्चे को मालूम हो सके की उनके साथ पतंग उड़ाते समय किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा अक्सर पाटन के कारण कोई छत से गिर जाता है तो कोई घरों के बाहर लगे खंभे पर जानकारी नहीं होने के कारण पतंग उड़ाने में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो जाता है इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है वही मासूम बच्चे की हालत देखकर परिवार का बुरा हाल हो गया है