Ekal Satya News

आपकी आवाज, आपकी खबर

Advertisement

सीवेज शाखा के अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप, ड्राइवरों ने किया हंगामा–कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद की चेतावनी

भोपाल– मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एम्स स्थित नगर निगम जोन-12 ऑफिस के सामने सोमवार को सीवेज शाखा से जुड़े ड्राइवरों ने जमकर हंगामा किया। ड्राइवरों का आरोप है कि शाखा के दो अधिकारियों ने उन्हें अपशब्द कहे और दुर्व्यवहार किया। नाराज ड्राइवरों ने माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई।

ड्राइवरों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मंगलवार से काम बंद कर देंगे। इससे शहर की सीवेज व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने निगम प्रशासन से निष्पक्ष जांच और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *