कय्यूम पठान क्राइम रिपोर्टर
भोपाल जीआरपी ने SP राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अपराध पर जबरदस्त लगाम कस दी है। जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच केवल चार महीनों में पुलिस ने 450 मोबाइल फोन बरामद किए और करीब 1.91 करोड़ रुपये की चोरी गई संपत्ति पीड़ितों को लौटाई। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है, जो पुलिस की सक्रियता और कार्यकुशलता को दर्शाता है।
इस अभियान के दौरान 204 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 58 अभी भी जेल में हैं। इसके साथ ही चोरी, झपटमारी और नकबजनी में लिप्त 10 बड़े गैंग्स का भंडाफोड़ किया गया। चलती ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और प्लेटफॉर्म्स पर दबिश देकर लाखों की चोरी गई सामग्री बरामद की गई। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों के शातिर अपराधी भी इस कार्रवाई में पकड़े गए।
SP राहुल कुमार लोढ़ा ने स्पष्ट कहा कि रेलवे में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर प्लेटफॉर्म और हर कोच पुलिस की निगरानी में है। यह अभियान साबित करता है कि अगर नेतृत्व मजबूत हो, तो रेलवे जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बचती।
Leave a Reply