भोपाल शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गौस्वामी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में निशातपुरा थाना पुलिस को 20 मार्च 2025 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार सहित सात दुपहिया वाहन जब्त किए गए। इन वाहनों की कुल कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह पवार और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस आयुक्त ऋचा जैन व थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली थी कि नवीबाग रोड पर चार संदिग्ध युवक एक सफेद वैगनआर कार में मौजूद हैं और चोरी की कार को बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और चारों संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि कार को एक महीने पहले करोंद इलाके से चोरी किया था। जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की, तो उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों से कुल सात अन्य वाहनों की चोरी करने की बात भी स्वीकार कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुश्ताक (25 वर्ष), मोहम्मद शाहरूख (25 वर्ष), मोहम्मद यासिन (20 वर्ष) और फैजान उर्फ मुन्ना (20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी पेशेवर वाहन चोर हैं और मिलकर गिरोह के रूप में काम करते थे। ये वाहन चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेचते थे और जब उनके पास पैसे खत्म हो जाते, तो फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बरामद वाहनों की सूची इस प्रकार है:
- एक सफेद वैगनआर कार (MP04 CA 2578)
- दो सुजुकी एक्सेस स्कूटी (MP04 ZD 7201 और MP04 UH 1867)
- एक हीरो स्प्लेंडर बाइक (MP04 QW 4171)
- एक हीरो डीलक्स बाइक (MP04 QK 1432)
- एक एचएफ डीलक्स बाइक (MP04 QD 9953)
- एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (MP04 QU 0468)
- एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (MP04 QM 3585)
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश दुबे, उप-निरीक्षक मातादीन अहिरवार, प्रधान आरक्षक मोहन श्रेष्ठ, आरक्षक मनीष उपाध्याय, मधुसूदन, जितेंद्र सिकरवार, विनीश यादव, दिनेश जाटव, विजय शर्मा और अभिषेक सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसी धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। मुख्य आरोपी मुश्ताक और फैजान के खिलाफ पहले से कई थानों में वाहन चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं।
भोपाल पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य साथियों की तलाश कर रही है, ताकि इस पूरे गिरोह को खत्म किया जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और आने वाले दिनों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Leave a Reply