भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के रूप नगर में वर्षों से बंद पड़ा जुए का अड्डा एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इस अवैध गतिविधि का खुलासा तब हुआ जब रूपनगर में ही रहने वाले युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया युवक के इस वीडियो ने सनसनी मचा दी। वायरल वीडियो में युवक ने आरोप लगाया है कि रूपनगर रूपनगर में ही रहने वाले माइकल नामक व्यक्ति खुलेआम जुए का संचालन कर रहा है, जिसमें शहर के कई नामी जुआरी शामिल होते हैं और लाखों रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं। और जवान ओके रोज-रोज यहां आने से रूपनगर मैं रहने वाली महिलाएं तो प्रताड़ित हो ही रही हैं साथ ही उन बच्चों का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है जो शिक्षा को छोड़ 52 पत्तों की किताब मैं अपना भविष्य ढूंढने लगे हैं रूपनगर पहले भी सत्ता और जुआ के खेल में माहिर क्षेत्र में से एक हुआ करता था लेकिन कई समय से यहां पर यह अवैध कारोबार नहीं चल रहा था फिर अचानक इस क्षेत्र के पुराने बदमाश के सहयोग से इस अवैध कारोबार का संचालन होने लगा है
शकील ने एकल सत्य समाचार से चर्चा के दौरान बताया कि जुए में जीतने वाले लोगों की “नाल तक काटी जा रही है”, इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जब शकील ने अशोका गार्डन पुलिस को इसकी सूचना दी, तो जवाब मिला – “खुले में चल रहा है तो कार्रवाई नहीं करेंगे, अगर किसी घर में हो तो बताओ।”
यह पुलिस का जवाब कई सवाल खड़े करता है। क्या कानून सिर्फ घरों में चल रहे जुए पर लागू होता है और खुले में चल रहे जुए को छूट मिली हुई है? क्या पुलिस की यह अनदेखी कहीं मिलीभगत की तरफ इशारा तो नहीं कर रही? यदि शकील के लगाए गए आरोपों में सच्चाई है, तो यह गंभीर मामला अशोका गार्डन थाने की भूमिका को संदेह के घेरे में ला खड़ा करता है।
फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, और स्थानीय लोगों के बीच भी पुलिस की निष्क्रियता को लेकर चर्चा होने लगी है अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है – निष्पक्ष जांच करता है या आरोपों को नज़रअंदाज़ कर मामले को दबाने की कोशिश?













jloxpyzrfq
yphlmpuxvylotgnhpsmhwjjdeekgtf