भोपाल: मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आया है, जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त से मुलाकात कर परिवहन घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपे। कांग्रेस ने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है मामला?
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया है। आरोपों के मुताबिक, उन्होंने अपने परिवार, रिश्तेदारों और अन्य लोगों के नाम पर अवैध रूप से सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी है। कांग्रेस का दावा है कि यह लेन-देन बेनामी संपत्तियों के माध्यम से किया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है।
मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल
इस मुद्दे के उजागर होने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है, जबकि भाजपा ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अब देखना यह होगा कि लोकायुक्त इस पूरे मामले में क्या कदम उठाते हैं और क्या प्रदेश में कोई नई राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी।
Leave a Reply