राजधानी भोपाल में आज एक दिल देना देने वाली घटना सामने आई है थाना तलैया क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मोहम्मदी मस्जिद के पास, बकरा मंडी के सामने हुई। मृतक की पहचान बरखेड़ी निवासी युवक के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस हत्या को एक किन्नर ने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही तलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों और आरोपी की पहचान की जा सके। इस संबंध में तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मृतक के शव को हमीदिया अस्पताल लाया गया है जांच के मैं तक युवक और हत्यारे के संबंध में साक्षी जुटाए जा रहे हैं
थाना तलैया क्षेत्र में किन्नर ने युवक की चाकू मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply