थाना कोलार पुलिस ने आशियाना हाईट्स के फ्लैट नंबर 104 में चल रहे ऑनलाइन सट्टा गैंग को दाबोचने में में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है कुछ आरोपी अलग-अलग क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिला रहे थे कोलार पुलिस को सूचना मिलते ही इस घटना से सहायक पुलिस आयुक्त चुनाभट्टी को अवगत कराकर सर्च वारंट प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई, जहां फ्लैट का दरवाजा खोलने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अमित सुहाने बताया। सर्च वारंट से अवगत कराकर फ्लैट की तलाशी लेने पर वहां दो व्यक्ति पाए गए, जो लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। तलाशी के दौरान फ्लैट से विभिन्न कंपनियों के 16 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप एवं सिम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमित सुहाने निवासी सागर एवं अमित रावत निवासी जबलपुर बताए तथा ऑनलाइन क्रिकेट मैचों में लोगों को तीन गुना पैसे का लालच देकर सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अवैध सट्टा संचालन का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
कोलार थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा रैकेट का किया भंडाफोड़












Leave a Reply