भोपाल। अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में बैटरी चालित ऑटो चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरियादी महेन्द्र राजपूत (22 वर्ष), निवासी विजासन माई मंदिर के पास नरेला शंकरी, अयोध्यानगर, भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अप्रैल 2025 को रात करीब 10 बजे उनके घर के बाहर खड़ा उनका बैटरी चालित ऑटो (क्रमांक MP04-YA-4648) कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी जोन-2 डॉ. संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल टीम गठित की गई। अति. पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
लगातार खोजबीन के दौरान पुलिस टीम ने रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया से तीन संदिग्धों को चोरी गए ई-रिक्शा के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में आदर्श राजपूत उर्फ गोलू राजपूत (20 वर्ष), निवासी झुग्गी नं. 295, रूपनगर, थाना अशोकागार्डन, मूल निवासी सलामतपुर जिला रायसेन, तथा दो विधि विरुद्ध बालक (दोनों 16 वर्षीय) शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने अयोध्यानगर थाना क्षेत्र से पांच और अशोकागार्डन थाना क्षेत्र से एक वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल छह वाहन बरामद किए, जिनमें ई-रिक्शा, दो पल्सर मोटरसाइकल, एक डीलक्स मोटरसाइकल, एक एक्टिवा स्कूटर और एक एक्सिस स्कूटर शामिल हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है।
RAVI KHAVSE
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)